लोग क्या कहेंगे


                हर एक के जीवन में  ,लोग क्या कहेंगे,

वाक्य इतना महत्पूर्ण है कि अगर यह वाक्य  न

 होता  तो हम जहॉ के तहॉ रहते, यह वाक्य हमें

जगाता है , कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करता

 है ,और बुरे     कार्यों को करने से रोकता है । जी

हॉ  वैसे आज मेरी की नींद देर में खुली बाहर देखा<धूप निकली थी,मैने घर में सबको आवाज देकर उठने के लिए कहा कि जल्दी उठो लोग क्या कहेंगे। उठकर बाहर निकला देखा बाल बिखरे हैं बाल ठीक करने के लिए उन्दर आया कि लोग क्या कहेंगे ।सोचा थोडा टहल कर आऊ चलने लगा तो देखा कपडे कुछ जम नहीं रहे हैं  बदल लूं लोग क्या कहेंगे ।याद आया कि कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं हुआ लोग क्या कहेंगे। सोचा आज आफिस नहीं जाता हूं छुट्टी ले लेता हूं लेकिन फिर सोचा कि लोग क्या कहेंगे ।टहल कर घर आया देखा कुछ साथी लोग घर में आये थे तबतक दूध नहीं आया था पत्नी ने फीकी चाय पिलाई सोचा ये लोग क्या कहेंगे, तबतक नास्ता वन चुका था मैंने भी झटपट हथ मुंह धोया और साथियों के साथ नास्ता करने लगा सोचा मैं नहाया नहीं ये लोग क्या कहेंगे ।आफिस जाने के लिए तैयार हुआ तो देखा कपडों में प्रेस नहीं है लोग क्या कहेंगे ।देर हो गई थी दोड कर जा रहा था सोचा लोग क्या कहेंगे ।चलते समय रास्ते में किसी बात पर किसी से बहस शुरू हो गई मैं भी जोर से बोलने लगा फिर सोचा कि लोग क्या कहेंगे  ।आज आफिस में काम कुछ कम था छुट्टी लेकर जल्दी घर आने का प्लाग बनाया लेकिन फिर सोचा लोग क्या कहेंगे । शायंकाल के समय साथी लोग हमेशा धूमने निकलत हैं मेरी आदत वैसे घूमने की कम है सोचा इनके साथ मैं भी चलता हूं नहीं तो ये लोग क्या कहेंगे ।अस्पताल में हमारे गॉव के एक भाई साहब कई दिनों से एडमिट थे सोचा मैं याद खबर करने के लिए भी नहीं गया लोग क्या कहेंगे ।

Leave a comment